Monday, August 24, 2009

सरकारी कर्मचारी बना दलाल

हरिराम नाई को मिली एक मेल के अनुसार इन दिनों राजेश सिंह नाम का सरकारी कर्मचारी जो पहले जिला पंचायत में था,अब जुगाड़ लगा कर जनसंपर्क विभाग में बाबु बन बैठा है .ये बाबु इन दिनों जिला पंचायत की ख़बरों को कुछ दलाल नुमा पत्रकारों को देकर अधिकारीयों से ब्लैकमेलिंग करवाता है,और ब्लैकमेलिंग में मिली रकम में अपना हिस्सा ले अपनी जेब गरम कर रहा है.कलेक्टर और CEO के पीछे हाथ धो कर पड़ा ,राजेश सिंह नाम का सरकारी बाबु ,पैसे लेकर सरकारी नोतेशीटों की भी फोटोकॉपी अपने दलाल साथियों को देने से गुरेज नहीं करता है.इसी राजेश सिंह ने PRO सिलावट के ख़िलाफ़ भी मामला पत्रकारों को सौंप कर उन पर दबाव बनने का प्रयास किया था,जिसमे वह सफल भी हुआ. पत्रकारों के नाम से फर्जी बिल निकाल कर हेरा फेरी में जुटे रहने वाला ये दलाल बाबु राजेश सिंह नवभारत के एक पत्रकार और एक प्रादेशिक चैनल के पत्रकार के साथ दिन भर अधिकारीयों को बैक्मैलिंग करने के तरीके बताता है.ये दलाल बाबु जिला पंचायत के दो कर्मचारियों की मिली भगत से सरकारी रेकॉर्डों में हेरा फेरी करने के काम में जुटा है.इन कर्मचारियों के नाम और उनके काले कारनामे पता करने में हरिराम नाई लगा हुआ है.