Tuesday, March 17, 2009

स्ट्रिंग ऑपरेशन से ब्लैकमेल

हरिराम नाई को किसी ने मेल कर इस बात का खुलासा किया है की सतना में इस समय कुछ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया के पत्रकार मिल कर बाबु ,सरपंच,सचिव एवं ग्रामीण अंचलों मैं पदस्थ अधिकारीयों की काली करतूतों को स्ट्रिंग ऑपरेशन के जरिये कैमरा मैं कैद करते हैं .उसे जनहित में अपने चैनल एवं अखबार में न देकर सम्बंधित कर्मचारी को गिरोह बना कर ब्लैकमेलिंग करने में जुट जाते हैं और सौदा नहीं पटने इस CD को जिले के आला अधिकारीयों एवं कलेक्टर को उपलब्ध करा कर्मचारी पर कार्यवाही कराने का दबाव बनते हैं .इस तरह की ही घटना में पिछले दिनों सतना के एक ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ इंजिनियर को पहले ब्लैकमेल किया गया फिर जब सौदा नहीं पटा तो मामले को कलेक्टर को बता उसे सस्पैंड करा दिया गया ,इसी तरह सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यालय में पदस्थ एक बाबु का स्ट्रिंग ऑपरेशन किया गया फिर उसे ब्लैकमेल किया गया ,पर जब बात नहीं बनी तब हमेशा की तरह ,इस मामले की CD कलेक्टर को सौप दी गई ,पर इस बार इन ब्लैक्मैलेर पत्रकारों के मंसूबों पर पानी फिर गया और बाबु सस्पैंड होने से बच गया.इसी तरह इस गिरोह के सरगना ने RTO ऑफिस और फॉरेस्ट विभाग में भी स्ट्रिंग ऑपरेशन किया था.वर्तमान में ये गिरोह नगर निगम के अधिकारीयों को घेरने में लगा हुआ है.इन घटनाओं में जो नाम हमे प्राप्त हुए हैं,उन्हें हम सार्वजनिक कर उनकी छवि धूमिल नहीं करना चाहते हैं,पर अगर ये सिलसिला नहीं थमा तो हम उन्हें समाज के सामने बेनकाब कर उनका असली चेहरा उजागार करेंगे.

Monday, March 16, 2009

पत्रकारिता पर उठते सवाल

हमें सतना जिला अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की इन दिनों दैनिक समाचार पत्र का एक पत्रकार अपने समाचारों के मध्यम से बदनाम करने की धौंस देते हुए दिन भर वसूली करने मैं लगा रहता है.बाबु स्तर से लेकर बड़े अधिकारीयों तक कोई भी इनसे बच नहीं पाया है.अत्यधिक कुंठित मानसिकता का ये पत्रकार पैसे के लिए किसी भी हद तक उतर जाता है.बड़े अधिकारीयों से संबंधों की धौंस दे कर ये महाशय ,चाय-पानी तक की वसूली अस्पताल के छोटे-छोटे कर्मचारियों से करते रहते हैं.हद तो तब हो जाती है,जब दो टाइम रोटी को मोहताज कर्मचारी भी इनके कोप से बच नहीं पाते हैं।