Friday, July 17, 2009

सरपंच की मौत का दोषी कौन -पत्रकार या प्रशासन या विधायक

सतना जिले में पिछले दिनों हुई कुडिया ग्राम पंचायत के सरपंच हीरालाल सिंह की मौत का मामला गहराता जा रहा है.इस मामले की अगर तह पर जायें तो पता चलता है,कि इस सरपंच को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के पीछे उसको लगातार मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताडित करने वाले जिम्मेदार हैं .मृतक सरपंच के परिवार की माने तो हीरालाल को पिछले कुछ समय से आर्थिक गड़बडियों के आरोपों के कारण,उसे सतना के दो पत्रकार जिसमे एक प्रादेशिक चैनल और एक दैनिक अखबार का पत्रकार लगातार उससे पैसे की मांग कर मानसिक रूप से प्रताडित कर रहे थे,जिसके एवज में मृतक सरपंच ने मृत्यु के पूर्व उन्हें कुछ राशिः का भुगतान भी किया मगर इन दलाल नुमा पत्रकारों का लालच बढ़ता ही गया,फिर इन्होने एक विधायक और जिले के एक आला अफसर को इस सरपंच को प्रताडित करने में उपयोग किया.इन सभी लोगों ने मृतक सरपंच को जेल भेजने की धमकी देने के एवज मैं खूब पैसे ऐंठे .इतना सब होने के बाद भी इन पत्रकारों ने कुछ अपने रिश्तेदार और ग्रामीणों के सहयोग से कलेक्टर को ज्ञापन दे सत्तर वर्षीय सरपंच के खिलाफ थाने मैं मुकदमा दर्ज करा दिया. जिससे सरपंच इतना आहत हुआ की वह मानसिक रूप से टूट गया और इन सब की प्रताड़ना से तंग आ कर एक दिन अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया.

No comments:

Post a Comment